निधन श्रीमती गार्गी दीवान

निधन  श्रीमती गार्गी दीवान

श्रीमती गार्गी दीवान 
अतिथि अध्यापक दंतेश्वरी महाविद्यालय श्री आशीष दीवान जी की धर्मपत्नी श्रीमती गार्गी दीवान जी का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार सुंदर नगर रायपुर से महादेव घाट रायपुर में हो गा  अपने पीछे भरपुरा परिवार छोड़ कर गएस्व.श्रीमती गार्गी दिवान पति डॉ. आशीष धर दीवान स्व.बलराम धर दीवान अपर संचालक खाद्य विभाग रायपुर की पुत्र बधु रही हैं जिनका आज 01 जनवरी 2025 को सुबह 4:30 पर आक्समिक निधन होगया है।