सीता रामम : एक शानदार रचना

सीता रामम : एक शानदार रचना

सीता रामम फिल्म देखने से पहले मैंने यूट्यूब पर छोटे छोटे क्लिप्स देखे जो बेहद ही प्यारे लग रहे थे पर फिल्म से मुझे ज्यादा उम्मीद नहीं थी मेरे मन में था की वही घिसी पीटी प्रेम कहानी होगी जो आजकल के फिल्मों में दिखाया जाता है। फिल्म का रिव्यू भी नही देखा था तो कुछ भी मजबूत राय ही नही बनी थी इस फिल्म को लेकर। परंतु जब मैने इस फिल्म को हॉटस्टार पर कल इसे पहले नंबर पर ट्रेंडिंग करते देखा तो कुछ उत्सकुता जगी और फिल्म देखने का मन भी था और मैंने शुरू कर दिया "सीता रामम" दोस्तो इस फिल्म को देखने के बाद मेरी राय बन गई यह फिल्म सचमुच इतनी अच्छी लगी इतनी अच्छी लगी की इस फिल्म की समीक्षा करने से खुद को रोक नहीं सका मैं लोगो को इस फिल्म को एक बार दिखने की सिफारिश करने लगा।

मुझे यह फिल्म इतनी जबरदस्त लगी की अभी तक इस फिल्म की गीत कानो में गूंजते रहते है और हृदय को भाव विभोर कर देता है ,इस फिल्म में इतने खूबसूरत दृश्य दिखाए गए जो अभी तक आखों में तैर रहे है तो इस इस तरह से शक्तिशाली प्रभाव इस फिल्म ने डाल दिया है फिल्म के हर एक दृश्य आकर्षित करते हैं। मैं अब तक किसी भी रोमांटिक फिल्म से इतना प्रभावित नही जितना इस फिल्म की रचना ने किया ।इस फिल्म के रचनाकारों ने कितने अच्छे तरह से निर्माण कर फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाया है।

अमूमन मैं रोमांटिक फिल्म बहुत कम देखता हूं अभी तक अच्छी रोमांटिक फिल्म जिसे मैंने पूरी देखी थी वह टाइटैनिक,ये दिल ,96 ही थी जिसमे 96 एक खास तरह से निर्मित फिल्म मालूम होती थी इसी तरह की विशिष्टता के साथ यह फिल्म भी निर्मित हुई मालूम पड़ती है। लेकिन सीता रामम विशिष्टता से परे जाकर एक नई मानक मापदंड निर्धारित करेगी यह मेरा आभास है।

इस फिल्म में सांसपेंस है,थ्रिल है और एक बहुत ही शुद्ध प्रेम कहानी जो पूरी तरह से दर्शक के हृदय में उतर संतुष्टि प्रदान करने की काबिलियत रखती है।ऐसा प्रतीत होता है मानो फिल्म को बड़े जतन से ,समर्पण और हृदय भाव से फिल्म को निर्मित किया गया है।इस फिल्म की कहानी इतनी मजबूत है ,संगीत बेहद ही कर्ण प्रिय लगे। इस फिल्म के संगीत निर्देशक का साक्षात्कार वीडियो मैने देखा जिसमे वे फिल्म के संगीत निर्माण की चर्चा की उस चर्चा में उन्होने बताया की इस फिल्म के गीतों के निर्माण , बीजीएम के निर्माण में किसी भी सिंथेटिक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल नहीं किया । बकायदा रिकॉर्डिंग रूम में हर एक इंस्ट्रूमेंट को बजाकर रिकॉर्ड किया गया जो आवश्यक थी।

यही कारण था इस फिल्म के गानों के इतना मधुर होने का जो सुनने वालों को एक अलग ही अहसास प्रदान करती है। इस फिल्म की लोकप्रियता बेहद बढ़ी हुई है इसका प्रमाण इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताती है यह फिल्म महज 30 करोड़ रुपए में ही बनी है और अभी तक इस फिल्म ने 104 करोड़ रूपए तक का संग्रहण कर चुकी है जो अपने आप में अदभुत कारनामा है।

इसका निष्कर्ष यही निकलता है की यह फिल्म एक शानदार रचना है जो एक कमाल का अहसास प्रदान करने में ,दर्शकों को प्रभावित करने में पूरी तरह सफल रही है यह फिल्म अपनी कसी हुई कहानी , कसी हुई पटकथा लेखन और उस लेखन का न्यायिक क्रियान्वयन ,कुशल निर्देशन ,न्यायिक अभिनय और मधुर संगीत दर्शकों को बांध लिया उनको सिनिमेटिक आनंद से ओतप्रोत कर दिया एक दर्शक होने के नाते मुझे खुश और संतुष्ट कर दिया।

बाकी आप लोग बताएं आपको फिल्म कैसे लगी?