ब्रिटेन में भारतीय मूल की युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने जारी किया संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज
लंदन। ब्रिटेन के उत्तरी इंग्लैंड में एक भारतीय मूल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने इसे “नस्लीय भेदभाव आधारित हमला” बताते हुए संदिग्ध आरोपी की तलाश में आपातकालीन अपील जारी की है। घटना वालसॉल के पार्क हॉल इलाके की है, जहां शनिवार शाम पुलिस को सड़क पर संकट में फंसी एक महिला के बारे में सूचना मिली थी।मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को बचाया और जांच शुरू की। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए जनता से मदद की अपील की है। जांच अधीक्षक रोनन टायर ने कहा, “यह 20 वर्षीय युवती पर बेहद खौफनाक हमला था। हम आरोपी को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।” पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध करीब 30 साल का श्वेत पुरुष है, जिसके छोटे बाल हैं और घटना के वक्त उसने गहरे रंग के कपड़े पहने थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़िता पंजाबी मूल की युवती है। कुछ हफ्ते पहले भी ओल्डबरी क्षेत्र में एक ब्रिटिश सिख महिला के साथ नस्लीय भेदभाव से जुड़ा दुष्कर्म हुआ था, जिससे समुदाय में चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने इलाके के निवासियों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति उस वक्त संदिग्ध को देखे या उसके बारे में कुछ जानता हो, तुरंत सूचना दे।