एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हाई सिक्योरिटी जोन में शनिवार तड़के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब वे घर में सोए थे इस दौरान हमलावर ने खिड़की से निशाना लगाकर उनको गोली मारी मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। जिले के आला अफसर भी मौके पर है। पुलिस ने कमरा सील कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।जानकारी के अनुसार चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार की रात वह अपने घर में सोए थे। इस दौरान हमलावारों ने खिड़की से निशाना लगाकर उनको गोली मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े और तुरंत उन्हें आर्मी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.