कोयला वर्चस्व की लड़ाई में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, थाना प्रभारी लाइन अटैच, 16 आरोपियों ने किया सरेंडर

कोरबा। पाली विकासखंड के SECL सरायपाली बुड़बुड़ खदान में लंबे समय से चल रही कोयला वर्चस्व की लड़ाई में एमटीसी कंपनी ग्रुप के ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल (36 वर्ष) की हत्या हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं 16 आरोपियों ने सरेंडर किया है।जानकारी के अनुसार सरायपाली परियोजना के गेट पर कोयला लोडिंग को लेकर एमटीसी कंपनी ग्रुप और दूसरे गुट के लोगों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट, तलवारबाजी और फायरिंग होने लगी। इस दौरान 20-25 लोगों ने मिलकर रोहित जायसवाल को चाकू और गोली मारी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से दो को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि तीन लोग कथित तौर पर लापता बताए जा रहे हैं। जिले में 20-25 लोगों ने मिलकर एक ट्रांसपोर्टर को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार रात कोयला परिवहन को लेकर दो गुटों के बीच हिंसा हुई। घटना में रोहित जायसवाल (36) पर विरोधी गुट ने धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मामला पाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, SECL सरायपाली के बुडबुड खदान में वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई और बढ़ते-बढ़ते हिंसा का रूप ले लिया। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने पाली बंद का ऐलान किया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। मौके पर पुलिस बल तैनात किए गए है। आक्रोशित लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। युवराज तिवारी को नया थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि दर्री थाना प्रभारी का कार्यभार ललित चंद्रा को सौंपा गया है। वहीं 16 आरोपियों ने खुद थाने आकर सरेंडर किया है।