शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आसुलखार में शिक्षक पालक मेगा सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला  आसुलखार में शिक्षक पालक मेगा सम्मेलन सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

पालक शिक्षक मेघा सम्मेलन 2024 संकुल केंद्र असुलखार में शा. उ. माध्यमिक विद्यालय प्रांगण मे संकुल केंद्र एक व संकुल केंद्र दो के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6.8.2024 को पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान देवराज उइके सरपंच ग्राम पंचायत असुलखार विशेष अतिथि के रूप में श्री दलन सिंह राणा भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पेवारी श्री मरकाम सर सेवानिवृत प्राचार्य पोटगांव रंजन सिंह आँचला संतराम पोटाई जन भागीदारी समिति सदस्य एवं श्री महेश जैन वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरर एवं प्रमोद साहु सहकारिता विस्तार अधिकारी भानुप्रतापपुर प्रवेश उइके सहकारिता विस्तार अधिकारी अंतागढ एवं संकुल केंद्र असुलखार से समस्त प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों एवं पालको की उपस्थिति में पालक शिक्षक मेघा सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन का सुभारभ माँ विद्या दायिनी सरस्वती के छाया चित्र का पूजन आरचं , वंदन एवं राजकीय सम्मान में राजकीय गीत अर्पा पैरी के धार (NSS छात्राओं द्वारा) गीत के साथ किया गया सभी मिडिल स्कूल प्रधान पाठकों के द्वारा पलक शिक्षा मेघा सम्मेलन के प्रमुख ऐजेंडो को संक्षिप्त रूप से पालकों के बीच रखने का प्रयास किया गया इसी कड़ी में के के यादव प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला शाहकट्टा श्री धरम सिंह मरसकोले प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला कनकपुर श्री मंशु राम पुजारी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला कुआंपानी श्री उदय कुमार धनेलिया प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला किनारी के द्वारा शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बातें बताई गई संकुल समनव्यक श्री आनंद यदु, दानवेंद्र मदरीया एवं संस्था प्रमुख प्रभारी प्राचार्य श्रीमती संगीता ठाकुर के द्वारा प्रमुख ऐजेंडो को पलकों के बीच रखा गया साथ ही साथ पालकों की ओर से सेवानिवृत प्राचार्य श्री डी यस मरकाम सर किनारी, छोटेलाल पालक अलवर खुर्द श्री रमेश दीवान पलक शाह कट्टा श्री लोकचंद सोनी पलक असुलखार के द्वारा पालक शिक्षक सम्मेलन में अपने विचारों को रखने का प्रयास किया गया अंतिम कड़ी में श्रीमती दमयंती ठाकुर प्रधान पठिका प्राथमिक शाला फरस्कोट के द्वारा अभी वर्तमान में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए एक गीत के द्वारा अपने बातों को रखने का प्रयास किया गया अंत में उद्बोधन स्वरूप श्री ढालेन्द्र सिंह राणा भूतपुर सरपंच ग्राम पंचायत पेवारी के द्वारा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया साथ ही साथ बालको को अपने घर में एक अच्छा माहौल बनाते हुए एक सभ्य समाज का निर्माण करने पर जोर दिया गया साथ ही साथ बच्चों के विकास के लिए बालकों को स्कूल से जोड़ने का आह्वान किया गया साथ ही साथ नशा से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए पालकों से जागरूकता के संगत में जागरूक करने का आह्वान किया गया पालक शिक्षक मेगा सम्मेलन पर शा. उत्तर. माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे एवं शिक्षक पालक मेगा सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री हुमन लाल कोमरे के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम थीम पर सभी पलकों एवं उपस्थित गण मन नागरिकों के द्वारा स्कूल प्रांगण पर पौधारोपण किया गया तथा पर्यावरण को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया साथ ही साथ प्रमुख पालकों को पौधा वितरित किया गया