चिटफंड: 10 करोड़ रुपए के ठगी का आरोपी 6 साल बाद पकड़ा गया

चिटफंड: 10 करोड़ रुपए के ठगी का आरोपी 6 साल बाद पकड़ा गया

बिलासपुर। पुलिस ने चिट फंड के 8 मामलों में फरार आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी 06 वर्षो से अलग अलग स्थानों पर परिवार सहित लुक छिपकर रह रहा था. पुलिस से बचने लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सागर, इंदौर में बदल चुका है ठिकाना। वर्तमान में स्वयं अलवर राजस्थान और परिवार को भोपाल में छिपाकर रखा था.आरोपी के खिलाफ बिलासपुर जिले में 07 ,सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 01 कुल 08 मामले दर्ज हैं। आरोपी ने कैरियर ड्रीम एजुकेशनल एकेडमी नाम से चिटफंड कंपनी बनाकर लगभग 10 करोड़ रुपए की ठगी की है।आरोपी का नाम :–
अरुण वर्मा पिता उमेंद सिंह वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम टुंड्री थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ वर्तमान पता आयकर कॉलोनी भोपाल मध्यप्रदेश.