खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से 1800 फीट की गहराई में फंसे 14 लोग
कल से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में 8 लोग बाहर निकाले गए
जयपुर। मंगलवार रात नीम का थाना जिले में हिंदुस्तान कॉपर की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से 1800 फीट की गहराई में 14 लोग फंस गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 8 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। जिनमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है। बाकी अन्य छह लोगों को भी बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया कि अंदर फंसे सभी लोग सुरक्षित हैं।डॉक्टरों की टीम उनके पास पहुंच गए गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस रेसक्यू ऑपरेशन को खुद मॉनिटर कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि नीम का थाना जिले में मंगलवार रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से बड़ा हादसा हो गया था। खदान में बनी लिफ्ट का ऊपर आते वक्त अचानक रस्सा टूट गया, जिसके बाद वो करीब 1875 फीट नीचे जा गिरी। इस हादसे के वक्त खदान में कोलकाता से आई विजिलेंस टीम के 14 अधिकारी मौजूद थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सुबह करीब 7 बजे तक 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद करीब नौ बजे पांच और लोगों को बाहर निकाला गया है। अब तक कुल आठ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है।