FIR के बाद छॉलीवुड निर्माता मोहित साहू ने पी लिया फिनाइल, अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के चर्चित निर्माता मोहित साहू ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की है। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उस वक्त सामने आई है, जब मोहित साहू पर एक छॉलीवुड अभिनेत्री ने धोखाधड़ी, जबरन शादी और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस पहले ही मोहित साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर चुकी है।
मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के ब्लॉक-410 से जुड़ा है। आरोप है कि मोहित साहू ने अभिनेत्री को इसी अपार्टमेंट में रखा था, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इस घटना में अभिनेत्री गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
शादी का झांसा देकर उत्पीड़न का आरोप
पीड़िता ने पुरानी बस्ती थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि मोहित साहू उसे उज्जैन ले गया, जहां पहले से शादीशुदा होने के बावजूद उसने उससे विवाह किया। बाद में रायपुर लाकर अपार्टमेंट में रखा गया। कुछ समय बाद मोहित साहू शादी से मुकर गया। जब अभिनेत्री ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई, जिससे वह लहूलुहान हो गई।
पुलिस कार्रवाई के बीच उठाया आत्मघाती कदम
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मोहित साहू की तलाश शुरू की थी। इसी बीच शनिवार रात उसने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों और पुलिस की मदद से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।a