अक्षय की भूल भुलैया के सामने बौनी है कार्तिक की भूल भुलैया २

अक्षय की भूल भुलैया के सामने बौनी है कार्तिक की भूल भुलैया २

अक्षय कुमार , विद्याबालन अभिनीत भुलभुलैया के जबरदस्त हिट होने के बाद इस फिल्म के नाम और आइकॉनिक गीत को लेकर फिर से इसका दूसरा भाग के रूप में एक नई फिल्म बनाई गई है नए नए किरदारों और कलाकारों के साथ। तो यह दूसरा भाग पहले भाग से एक दम अलग है यह फिल्म वास्तव में हॉरर - कॉमेडी फैमिली ड्रामा टाइप फिल्म है । इस फिल्म की कहानी अपने पिछले भाग से कुछ मेल नहीं खाती यह एक दम अलग फिल्म है बस पिछले भाग से सिर्फ नाम और एक गीत" मेरे ढोलना" को लिया गया है। कहानी एकदम अलग है इस फिल्म में तब्बू, कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव ,संजय मिश्रा जैसे कलाकारों ने भूमिका की है। ये फिल्म अपने पिछले फिल्म की तरह अच्छी तो नही पर बुरी भी नही है ।फिल्म का फर्स्ट हाफ हल्के फुल्के कॉमेडी सीन और भूत के किरदार को विकसित किया जाता है दूसरे हाफ में भूत को ओरिजिन स्टोरी मालूम होती है क्लाइमेक्स इसका बहुत डल लगा।कलाकारों में कियारा , तब्बू, कार्तिक ने बहुत उम्दा काम किया है पर भूत के उपर एक्स्ट्रा लिपा पोती भूत का मजाक बना देता है। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बाजमी ने किया । अमिताभ भट्टाचार्य ने इस फिल्म के गाने लिखे हैं। योयो हनी सिंह का भी एक गाना है पार्टी सॉन्ग के रूप में ,श्रेया घोषाल का रिक्रिएटेड" मेरे ढोलना" और अरिजित सिंह का " हम नशे में तो नही" यह सब गाने इसमे शामिल है।

इस फिल्म के निर्माता और प्रस्तुतकर्ता हैं टी सीरीज फिल्म्स और वन सीने स्टूडियोज और इस फिल्म का वितरण A A Distributions के माध्यम से हुआ है।

कुल मिलाकर यह फिल्म औसत से थोड़ा सा ठीक ठाक स्तर की है । शानदार थिएटर अनुभव तो नही कराती पर कार्तिक आर्यन की कॉमिक टाइमिंग हसाने में कामयाब होती है ।राजपाल यादव जी थोड़े से फीके से लगे इस फिल्म में उनकी भूमिका उसी पंडित का जो पिछले फिल्म में था बस पिछले फिल्म में गुलाल लगाए थे इस फिल्म में पावडर लगा दिए हैं

क्या आपने देखी यह फिल्म अपना अनुभव हमे साझा करें