ब्रह्मांड के सबसे अमीर क्षुद्रग्रह पर मिशन की तैयारी

ब्रह्मांड के सबसे अमीर क्षुद्रग्रह पर मिशन की तैयारी

नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिकी की अंतरिक्ष एजेंसी नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ब्रह्रांड के सबसे अमीर क्षुद्रग्रह पर यान भेजने की तैयारी कर रहे हैं। यह मिशन मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच घूम रहे एक क्षुद्रग्रह 16 साइकी पर केंद्रित होगा। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस एस्टेरॉयड पर सोना, चांदी, लोहा और इस्पात का अपार खजाना है। यहां इतना खजाना है कि इससे दुनिया का हर शख्स अरबपति बन सकता है। इस मिशन को हालांकि पहले लॉन्च किया जाना था लेकिन, अब इसे टालकर प्रक्षेपण की तारीख 12 अक्टूबर तय की है।
विभिन्न धातुओं से बने इस स्टेरॉयड की खोज 1852 में 16वें क्षुद्रग्रह के रूप में की गई थी। इसके साइको नाम रखने की भी अलग कहानी है। एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के मुताबिक, नासा और एलन मस्क की कंपनी जिस क्षुद्रग्रह पर मिशन को भेज रहे हैं, इसे इतालियन खगोलशास्त्री एनीबेल डी गैसपारिस ने खोजा था। इसका व्यास करीब 226 किलोमीटर है और क्षेत्रफल 165800 किलोमीटर हो सकता है। इसका नाम प्राचीन ग्रीक पौराणिक कथाओं में प्रचलित आत्मा की देवी के नाम पर साइकी रखा गया है। यह नासा द्वारा खोजा गया 16 क्षुद्रग्रह है इसलिए इसका नाम 16 साइकी रखा गया है।