सीबीएसई बारहवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम हुआ जारी जिसमे नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण दर 98.93% रहा ।

सीबीएसई  बारहवी बोर्ड का परीक्षा परिणाम हुआ जारी जिसमे  नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण दर 98.93% रहा ।

हम सभी भली भांति परिचित हैं की बोर्ड एग्जाम की तैयारियां कितनी प्रतिस्पर्धात्मक होता है। इसी एग्जाम के आधार पर अच्छे अच्छे उच्चतर शिक्षा के संस्थानों में दाखिला मिलता है । हालांकि आजकल प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जाती है । 

अब पूरे साल का निचोड़ का परिणाम आ चुका है यानी सीबीएसई बारहवी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट आ चुका है जिसमे बुंदेल शहर की बेटी ने टॉप किया है।

इसी तरह जब यूपीएससी आईएएस की परीक्षा में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी अब सीबीएसई बारहवी बोर्ड में भी एक बेटी ने ही बाजी मारी है और यह एक गर्व की बात है।

लड़कियों के इस तरह के कमाल के कारनामे आमिर खान की फिल्म दंगल का एक प्रसिद्ध संवाद "म्हारी छोरियां छोरो से कम है के" की याद दिलाता है।

परीक्षाओं में वक्तिगत प्रतिस्पर्धा तो होता ही है उसी तरह से संगठनात्मक प्रतिस्पर्धा भी होता है । इस बार के सीबीएसई बारहवी बोर्ड ने नवोदय विद्यालय समिति ने 98.93% की उत्तीर्ण दर से टॉप किया है।और ऐसा कारनामा पिछले चार सालों से लगातार करती आ रही है।

दूसरे स्थान पर CSTA विद्यालय संगठन रहे जिनका उत्तीर्ण दर 97.96 % रहा। तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय संगठन रही।