गधे पर सवार होकर नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचा प्रत्याशी, कहा- ‘सभी पार्टियां जनता को गधा बना रही’
बुरहानपुर। चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फॉर्म भरने को प्रत्याशी अजब-गजब तरीके से निर्वाचन कार्यालय पहुंच रहे हैं। कोई बैलागाड़ी से तो कोई चमचमाती कार से नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंच रहा है। लेकिन बुरहानपुर में एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर सवार होकर नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचा है।
दरअसल, बुरहानपुर से ठाकुर प्रियंक सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वे गुरुवार को अपना नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए गधे पर बैठकर रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। गधे पर सवार होकर नामांकन फॉर्म जमा करना पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। गधे पर सवार होकर उन्होंने रैली भी निकाली। इस दौरान जिसने भी उन्हें गधे पर सवार देखा सब हैरान थे।
वहीं, जब उनसे गधे पर सवार होकर नामांकन फॉर्म जमा करने जाने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद की शिकार हैं। सभी पार्टियां जनता को गधा बना रही हैं। इसलिए उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया।