शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय में जिला पुलिस बल के साथ एनसीसी दिवस मनाया गया साथ ही हमर बेटी हमर मान जैसे उपयोगी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय में जिला पुलिस बल के साथ एनसीसी दिवस मनाया गया साथ ही  हमर बेटी हमर मान जैसे उपयोगी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

एक बेहद ही प्रसिद्ध शिक्षाविद है लेव व्योगोतसकी जिन्होंने सामाजिक विकास सिद्धांत की नीव रखी उन्होंने अपने सिद्धांत में सामाजिक अंतक्रिया,भाषा और संस्कृति जैसे तत्वों को सीखने का उपयोगी और महत्वपूर्ण तत्व बताया है। इसी वजह से स्कूल हो या कॉलेज किसी भी शिक्षण संस्थान में तरह तरह के कार्यक्रम मनाए जाते है इसी सिद्धांत को ध्यान रखते हुए आज शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय में एनसीसी दिवस जैसे कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस बल के एसपी वाय अक्षय कुमार को आमंत्रित किया गया था ।

कार्यक्रम की शुरुआत राज्य गीत के साथ हुई जिसके पश्चात अतिथियों का स्वागत और उपलब्धि प्राप्त एनसीसी कैडेट्स को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिला पुलिस बल के अधिकारी एसपी अक्षय कुमार ने अपना कालेज के दिनों को याद करते हुए एनसीसी के महत्व से अवगत कराया साथ ही महाविद्यालय में जिला पुलिस बल के माध्यम से तरह तरह के उपयोगी शिविर कार्यक्रम आयोजित कराने का वादा किया ताकि महाविधालय में पढ़ रहे बच्चो को नई नई वैधानिक नियमो के बारे में सीख मिल सके इस कड़ी में उन्होंने अपना पहला कार्यक्रम हमर बेटी हमर मान के बारे में अवगत कराया जो विशेष रूप से लड़कियों को महत्त्व पूर्ण जानकारी और कौशल सिखाएगी। अतिथियों के भाषण के उपरांत बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम पेश किया जिसमे बच्चो ने अलग अलग नृत्य विधाओं को दर्शकों के समक्ष पेश किया।

महाविद्यालय में एनएसीसी दिवस मनाने के अलावा एक और महत्वपूर्ण दिवस मनाया गया एड्स जागरूकता दिवस एनएसएस और रेडक्रॉस के तत्वधान में महाविद्यालय में एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया इसके लिए सबसे पहले महाविद्यालय के स्थानीय क्षेत्र में रैली निकाली गई और एड्स जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक रहने का संदेश रैली के माध्यम से दिया गया।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य के आर मंडावी जी के अनुमति से एनसीसी दिवस कार्यक्रम को समन्वित और संचालित कर रहे थे सहायक प्राध्यापक निरेश कुर्रे जन्हा महाविद्यालय के समस्त शिक्षण स्टाफ और गैर शिक्षण स्टाफ उपस्थित थे। इसके अलावा एड्स दिवस कार्यक्रम को समन्वित और संचालित कर रहे थे जेपी सूर्यवंशी और ओ पी राणा इन दोनो कार्यक्रमों में महाविद्यालय के समस्त वरिष्ट और कनिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित थे । जैसे एनके लहरे, जेआर परतेती, के आर कंवर ,धनेश बंजारे , के आर रावटे, एसके देवांगन , मेमन साहू, एमएस सोनवानी,अंजली ठाकुर, ए एल चंद्रभास ,मनीष कुर्रे,मुकेश वर्मा, एल ठाकुर , डॉ भारती सोनी , गोपी चंद्रवंशी, पूजा यादव, हिना वर्मा , राजेंद्र खरे,भूपेंद्र साहू , गिरधारी वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।