मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

 फिल्म और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 25 अक्टूबर की दोपहर 2.30 बजे अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। अभिनेता का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है।

टीवी और सिनेमा दोनों में छोड़ी अमिट छाप
सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की थी। इसके बाद वे ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘फना’, ‘रा वन’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए। लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में निभाए गए इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के किरदार से मिली। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय शैली ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

टीवी के हर किरदार में ढाला खुद को
1984 में प्रसारित ‘ये जो है जिंदगी’ में सतीश शाह ने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था। इसके बाद ‘फिल्मी चक्कर’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया।

गुजरात से बॉलीवुड तक का सफर
सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से शिक्षा प्राप्त की थी। उनकी शादी डिजाइनर मधु शाह से 1972 में हुई थी। 

कॉमेडी के अपने अनोखे अंदाज़ से लाखों चेहरों पर मुस्कान लाने वाले सतीश शाह के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।