भूपेश सिंहदेव एक हेलीकॉप्टर में सवार, लंबे समय बाद दिखे साथ

भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव एक हेलीकॉप्टर में रवाना हुए हैं. लंबे समय बाद यह जोड़ी साथ नजर आई है. कवर्धा दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने खराब सड़क मुद्दे को लेकर रमन सिंह पर पलटवार किया. आरक्षण पर कैबिनेट की बैठक में विशेष सत्र पर चर्चा की बात कही. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया.

भूपेश सिंहदेव एक हेलीकॉप्टर में सवार, लंबे समय बाद दिखे साथ

सीएम भूपेश बघेल कवर्धा दौरे पर हैं. वे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए कवर्धा दौरे पर हैं. टीएस सिंहदेव कवर्धा जिले के प्रभारी हैं. ऐसे में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव कवर्धा के लिए एक हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. कवर्धा दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि ''कई विधानसभा का दौरा कर चुके हैं. जल्द ही आधी से ज्यादा विधानसभा का दौरा हो जाएगा. लोगों से भेंट मुलाकात के साथ ही योजनाओं की प्रगति भी पता चल रही है.

आरक्षण को लेकर सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन पर सीएम भूपेश ने कहा कि ''आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई है. मैंने भरोसा जताया है कि संविधान की व्यवस्था के अनुरूप उनको लाभ जरूर दिया जाएगा. 17 अक्टूबर की कैबिनेट बैठक में विशेष सत्र को लेकर बात होगी.''

समर्थन मूल्य बढ़ाने की किसानों की केंद्र से मांग पर सीएम ने कहा कि, ''जो समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ में मिल रहा है, देश के किसी भी राज्य में नहीं मिल रहा है. किसान अगर केंद्र से मांग कर रहे हैं तो अच्छी बात है. देशभर के किसानों का हित होगा.'

पाटन विधानसभा के लिए सबसे ज्यादा बजट रखने के पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के आरोपों पर सीएम ने कहा कि ''डॉ रमन अपने कार्यकाल में एक ही रोड को 3 बार बनवाते रहे हैं, जिसकी वजह से पूरा व्यापार व्यवसाय ठप हो गया था.''

सीएम भूपेश ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. सीएम ने कहा कि ''मुलायम सिंह यादव आम जनता और ज़मीन से जुड़े नेता थे, उनका जाना राजनीति जगत की क्षति है.''

 सीएम भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर 14 अक्टूबर को जाएंगे. वे हिमाचल प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर हैं.