शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वेलेंटियरस ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया।

शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के राष्ट्रीय  सेवा योजना के  वेलेंटियरस ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया।

कल दिनांक 4 नवंबर 2022 को  शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के  वेलेंटियरस ने अपने महाविद्याल के प्रांगण की साफ सफाई और छोटे पेड़ पौधों को  पानी डाल श्रमदान किया गया। 

इस दौरान NSS प्रभारी ओमप्रकाश राणा,सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र उपस्थित थे जिनके मार्गदर्शन में यह श्रमदान कार्यक्रम संचालित हुआ। प्रांगण की साफ सफाई साथ ही महाविद्यालय को प्राकृतिक रूप से परिपूर्ण बनाने के लिए यह नितांत आवश्यक है की प्रांगण में उगे पेड़ पौधों का ध्यान रखा जाए जो काम राष्ट्रीय स्वयम सेवक के  वेलेंटियरस ने बड़े चाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।

इस तरह के क्रियाकलाप का  बच्चो में श्रम के प्रति जागरूता और प्रकृति के प्रति लगाव की सीख देना शामिल होता है।एक उच्च शिक्षा के संस्थान के लिए बहुत आवश्यक है की इस तरह के क्रियाकलाप आयोजित होता रहे। इस नेक उद्देश्य के साथ श्रमदान कार्यक्रम संचालित हुआ और उपस्थित बच्चों चॉकलेट वितरित कर श्रमदान कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।