कफ सिरप कांड: सन फार्मा के एमआर सतीश वर्मा गिरफ्तार, डॉक्टरों को कमीशन देने के आरोप
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में जहरीले कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में कार्रवाई का दायरा बढ़ता जा रहा है। रविवार को पुलिस ने सन फार्मा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव सतीश वर्मा को गिरफ्तार किया है। परासिया पुलिस ने उसे उसके घर से पकड़ा। सतीश वर्मा पर आरोप है कि उसने डॉक्टरों को कमीशन देकर कंपनी की दवाइयां मरीजों को लिखवाने का दबाव बनाया था।अब मामला विशेष जांच टीम (SIT) के पास है, जो इस पूरी साजिश की तह तक जाएगी। टीम यह जांच कर रही है कि किन डॉक्टरों को कमीशन दिया गया, किन एजेंसियों के ज़रिए दवाइयों की सप्लाई हुई और कंपनी ने कैसे जहरीली दवाइयां बाजार में भेजीं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में कुछ प्रमुख निजी डॉक्टरों और मेडिकल एजेंसियों के नाम सामने आ सकते हैं। इससे पहले ‘अपना फार्मा’ एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार किया गया था। यही एजेंसी जहरीला कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ छिंदवाड़ा बुलाकर सप्लाई कर रही थी। एजेंसी से जुड़ी बाकी दवाइयों के सैंपल लैब भेजे गए हैं, जबकि डॉक्टरों की भूमिका और कमीशन डीलिंग की जांच जारी है।