उत्तर भारत में महसूस हुए 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके, नेपाल में था केंद्र

उत्तर भारत में महसूस हुए 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके, नेपाल में था केंद्र

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार (3 अक्टूबर) को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई.

अचानक ही धरती कांपने से लोग दहशत में आ गए. भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा. इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 5 किमी रही.

 नीदरलैंड के एक साइंटिस्ट फ्रैंक हूगरबीट्स ने सोमवार (2 अक्टूबर) को भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान में भूकंप आ सकता है लेकिन भारत में झटके महसूस किए गए हैं, ये लोगों को हैरत में डाल रहा है. फ्रैंक हूगरबीट्स ने ही इस साल की शुरुआत में तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंपों की भविष्यवाणी की थी. बता दें कि दिल्ली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील जोन-5 में माना जाता है. 

भूकंप के बाद घरों से निकले लोगों ने बताया कि डर की वजह से बाहर आए हैं. दक्षिणी दिल्ली के कॉलेज के एक छात्र ने बताया कि क्लास का ब्लैक बोर्ड टूट गया. मैं साथियों के साथ भाग आया. एक अन्य छात्र ने कहा कि तेज झटका महसूस किया. मैंने पांच से छह सेकेंड महसूस किए. पूरी भीड़ बाहर आ गई.