वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी गठित, लोकसभा से 21 व राज्यसभा से 10 सांसद शामिल...

वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी गठित, लोकसभा से 21 व राज्यसभा से 10 सांसद शामिल...

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जमकर हंगामा हुआ है। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित कर दी गई है। इस कमेटी में कुल 31 सदस्य होंगे।

लोकसभा ने शुक्रवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का हिस्सा बनने के लिए 21 सदस्यों को नामित करने वाला एक प्रस्ताव पारित किया। जेपीसी में 10 सदस्य राज्यसभा से होंगे। इसे अगले संसद सत्र के पहले हफ्ते के अंतिम तक अपनी रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है।संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रस्ताव पेश किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को लोकसभा के 21 सदस्यों और राज्यसभा के 10 सदस्यों वाली संयुक्त संसदीय समिति को भेजा जाए। विधेयक को गरुवार को लोकसभा में पेश किया गया। इस पर चर्चा के बाद इसे जेपीसी को भेजा गया था। सरकार ने जोर देकर कहा कि प्रस्तावित कानून मस्जिदों के कामकाज में दखल का इरादा नहीं रखता है। वहीं, विपक्ष ने इस विधेयक के जरिए मुसलमानों का निशाना बनाने और संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया।

वक्फ बिल पर लोकसभा से जेपीसी में होंगे ये सदस्य
1- जगदंबिका पाल
2- निशिकांत दुबे
3- तेजस्वी सूर्या
4- अपराजिता सारंगी
5- संजय जायसवाल
6- दिलीप सैकिया
7- अभिजीत गंगोपाध्याय
8- श्रीमती डीके अरोड़ा
9- गौरव गोगोई
10- इमरान मसूद
11- मोहम्मद जावेद
12- मौलाना मोहिबुल्ला
13- कल्याण बनर्जी
14- ए राजा
15- एलएस देवरायुलु
16- दिनेश्वर कामायत
17- अरविंत सावंत
18- सुरेश गोपीनाथ
19- नरेश गणपत मास्के
20- अरुण भारती
21- असदुद्दीन ओवैसी

राज्यसभा से ये सदस्य जेपीसी में
1- बृजलाल
2-मेधा विश्राम कुलकर्णी
3- गुलाम अली
4- राधा मोहन दास अग्रवाल
5- डॉक्टर सैयद नसीर हुसैन
6- मोहम्मद नदीमुल हक
7- वी विजय साई रेड्डी
8- एम मोहम्मद अब्दुल्ला
9- संजय सिंह
10- डॉक्टर धर्मस्थाना वीरेंद्र हेगड़े।