किसान आत्महत्या केस में भाजपा नेता सहित 5 लोगों पर 50 हजार का इनाम, तलाश में जुटी पुलिस
सात करोड़ की जमीन हड़पने के बाद किसान ने की थी खुदकुशी
कानपुर(एजेंसी)। कानपुर के चकेरी में किसान बाबू सिंह की खुदकुशी मामले में आरोपी भाजपा नेता डॉ. प्रियरंजन उर्फ आशू दिवाकर समेत पांच लोगों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की सात टीमें प्रयागराज, दिल्ली और लखनऊ समेत आसपास के जिलों में इनकी तलाश में डेरा डाले हैं।
पुलिस के मुताबिक आशू और उनके साथियों को पनाह देने वालों पर भी सख्त कारर्वाई होगी। मैनपुरी निवासी बाल संरक्षण आयोग के सदस्य आशू दिवाकर के अलावा उसके साथियों शिवम सिंह चौहान, मधुर पांडेय, किसान का भतीजा जितेंद्र सिंह यादव व भतीजे के साढ़ू बबलू यादव पर इनाम घोषित हुआ है।
आशू की पत्नी से पूछताछ आशू की पत्नी से पुलिस ने चार घंटे से ज्यादा पूछताछ की। रिश्तेदारों व ठिकानों के बारे में जानकारी ली गई। जमीन के कागजों के बारे में भी पूछताछ हुई। पुलिस की टीमें फतेहपुर, मैनपुरी, बांदा व नोएडा में भी डेरा डाले हुए हैं। आशू के 100 करीबियों से पूछताछ हुई है।
आशू के कोर्ट में हाजिर होने की आशंका पर कचहरी के आसपास पुलिस तैनात रहेगी। मुख्य विवेचक को हाईकोर्ट तक पैरवी करने के निर्देश दिए गए हैं। चकेरी गांव निवासी बाबू सिंह की सात करोड़ की जमीन हड़पने के बाद खुदकुशी को लेकर चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। खास बात यह है कि जिस बिल्डर पर यह आरोप है उसी बिल्डर ने राहुल जैन से बाबू सिंह की जमीन खरीदी है। रविवार को गुड्डू ने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया जिसमें वह बाबू सिंह की तरह जान देने की बात कह रहा है। पुलिस अब बिल्डर की भी कुंडली खंगालने में जुट गई है।