दिल्ली एम्स में लगी आग, इमजेंसी से निकाले गए मरीज

दिल्ली एम्स में लगी आग, इमजेंसी से निकाले गए मरीज

नई दिल्ली(एजेंसी)। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को आग लग गई। एम्स में दूसरी मंजिल पर दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखने से हड़कंप मंच गया। मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने आनन-फानन आग बुझाने का काम शुरू किया। आग लगने के बाद इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आग सेकेंड फ्लोर पर एंडोस्कोपी रूम में लगी, जहां पुरानी ओपीडी हुआ करती थी। यह आपातकाली वार्ड के पास है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजकर 54 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सेकेंड फ्लोर और इमर्जेंसी वार्ड से लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया।