शासकीय नवीन महाविद्यालय चिल्हाटी के विद्यार्थियों ने किया चिल्हाटी थाने का भ्रमण**
**शासकीय नवीन महाविद्यालय चिल्हाटी के विद्यार्थियों ने किया चिल्हाटी थाने का भ्रमण*
जिले के वनाचल में संचालित शासकीय नवीन महाविद्यालय चिल्हाटी में बी ए द्वितीय वर्ष में समाजशास्त्र विषय में अपराधशास्त्र का अध्ययन किया जाता है जिनके तहत समाज में "अपराध नियंत्रण में पुलिस की भूमिका " का प्रत्यक्ष अध्ययन के लिए प्रभारी प्राचार्य डा. के आर रावटे के मार्गदर्शन व समाजशास्त्र के अतिथि व्याख्याता श्री राजेंद्र कुमार खरे व अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान श्री छबील चंद्रवंशी के सहयोग से छात्र छात्राओं ने चिल्हाटी थाने का भ्रमण किया! थाना प्रभारी श्री रविशंकर डहरिया ने पुलिस व्यवस्था, पुलिस प्रक्रिया व पुलिस की भूमिका पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया!