विधानसभा चुनाव 2022 : हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान

विधानसभा चुनाव 2022 : हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान

विधानसभा चुनाव 2022 : हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान

हिमाचल में 1 चरण में मतदान। 25 नामांकन, 27 स्क्रूटनी, 12 वोटिंग को मतदान, 8 दिसंबर को मतगणना।  

निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. पहाड़ी राज्‍य हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे.  राज्‍य में 12 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि हमारा प्रयास है कि वरिष्‍ठ नागरिकों, महिलाओं, विकलांगों, सभी की की सशक्‍त रूप से चुनाव में भागीदारी हो. चुनाव की तारीख तय करने से पहले हमारी लंबी बातचीत हुई थी. निर्वाचन आयोग ने राज्‍यों को लिखा था और चुनाव के संचालन करने में सहयोग देने वाले पक्षों से भी बात हुई. कोविड की स्थिति को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य सचिव से भी बात हुई थी. जितनी भी सुविधा पोलिंग स्‍टेशन पर दे सकते हैं, हम देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि कुछ पोलिंग स्‍टेशन ऐसे होंगे जो केवल महिलाओं के द्वारा ही संचालित होंगे. हर विधानसभा में एक पिंक बूथ होगा- इसका मतलब है कि उस बूथ में पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा. महिलाओं के सशक्‍तीकरण को दर्शाने के लिए हम ऐसा कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि हमारा प्रयास है कि वोटरों के लिए दो किमी के दायरे में पोलिंग बूथ जरूर हो. आयोग ने हमेशा से मीडिया को चुनावी प्रक्रिया का सहयोगी माना है.

 हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को खत्‍म हो रहा है. यहां फिलहाल बीजेपी सत्‍ता पर काबिज है. राज्‍य में विधानसभा की 68 सीटें हैं और यहां बहुमत का आंकड़ा 35 है. हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2017 में हुए 68 सीटों पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 44 जबकि कांग्रेस को 21 सीटें हासिल हुई थीं. तीन सीटें अन्‍य के खाते में गई थीं. हिमाचल की 68 सीटों में से 48 सामान्‍य वर्ग, 17 अनुसचित जाति (SC)और 3 अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए आरक्षित हैं.