रायपुर कौटिल्य एकेडमी रायपुर के संचालक पवन टांडेश्वर गिरफ्तार, 19 छात्रों से 18 लाख की ठगी का आरोप

रायपुर  कौटिल्य एकेडमी रायपुर के संचालक पवन टांडेश्वर गिरफ्तार, 19 छात्रों से 18 लाख की ठगी का आरोप

रायपुर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के नाम पर छात्रों से लाखों की ठगी करने वाले कौटिल्य एकेडमी रायपुर ब्रांच के संचालक पवन टांडेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में प्रकरण क्रमांक 255/24, धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज है।  पुलिस के अनुसार, पवन टांडेश्वर और उसकी पत्नी रूबी मजूमदार ने मिलकर 19 अभ्यर्थियों से कुल 18 लाख 3 हजार 105 रुपए की ठगी की थी। दोनों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के नाम पर छात्रों से फीस ली और इसके बाद अचानक कोचिंग संस्थान बंद कर फरार हो गए।  काफी समय से फरार चल रहे पवन टांडेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।