कोवैक्सीन को WHO ने आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी, स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक की है ये कोरोना वैक्सीन : पीटीआई
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन Covaxin को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी दी है. स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक ने यह वैक्सीन विकसित की है.
भारत बायोटेक ने ट्वीट किया कि सीडीएससीओ ने इस्तेमाल के लिए कोवैक्सीन के उपयुक्त होने की अवधि निर्माण की तारीख से 12 महीने तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. इस्तेमाल के लिए उपयुक्त होने की अवधि में विस्तार की यह मंजूरी अतिरिक्त स्थिरता आंकड़ों की उपलब्धता पर आधारित हैं. इन आंकड़ों को सीडीएससीओ को सौंपा गया था.