वेब सीरीज समीक्षा छत्तीसगढ राजनीति की पृष्ठभूमि पर बनी क्राइम ,मिस्ट्री , सस्पेंस से भरी वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर
समीक्षक हरीश रावते
अभी कुछ दिन पहले ही डिज्नी+ हॉटस्टार पर नई वेब सीरीज रिलीज हुई है स्लम डॉग मिलीनियर कहानी के लेखक की एक ओर बेस्ट सेलर रचना "सिक्स सस्पेक्ट "की वेब सीरीज एडेप्टेशन है जिसे अजय देवगन और अन्य लोगो ने प्रोड्यूस की तिग्मांशु धूलिया ने डायरेक्ट किया आशुतोष राणा,प्रतीक गांधी रिचा चड्डा ,विनीत कुमार जैसे कई और दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया। यह वेब सीरीज शूटआउट आउट मर्डर की इंवेस्टीगेशन के इर्द गिर्द घूमती है।वास्तव में मर्डर छत्तीसगढ के गृह मंत्री जगन्नाथ राय के बेटे विकी राय का हो जाता है जो की एक बहुत धनी ,रंगीला किस्म का बिजनेसमैन भी है उसे दो लड़कियों के मर्डर में जेल हुआ होता है परंतु उसके पिता के राजनतिक संपर्क के वजह से तीन साल बाद छूट जाता है और अपने वापसी की पार्टी दिल्ली में देता है जन्हा कई नामचीन लोगो को बुलाया जाता है वही पर उसको शूट कर दिया जाता है सस्पेक्ट के रूप में दो लोगो की गिरफ्तारी हो जाती है उनके पूछताछ में बहुत सारी बाते सामने आती है बहुत सारे ट्विस्ट टर्न्स सुस्पेंस देखने को मिलता है और कैसे वह मर्डर राजनैतिक एंगल लेता है यह देखना बहुत दिलचस्प होगा
वेब सीरीज का मजबूत पक्ष इसकी दमदार कहानी है अलग अलग किरदार कैसे इस कहानी से जुड़ने लगते हैं यह देखना बहुत दिलचस्प होगा यह वेब सीरीज कुल 9 एपिसोड में बना है यह वेब सीरीज एडल्ट के लिय है इसमें बहुत जगह गालियों और इंटीमेंट दृश्य दिखाया गया है...मुझे इस वेब सीरीज में कहानी बहुत अच्छी लगी ।