उजियार... हमर चिन्हारी के का सफल आयोजन रायपुर में। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने युवाओं की पहल उजियार हमर चिन्हारी के

उजियार... हमर चिन्हारी के  का सफल आयोजन रायपुर में।  छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संजोने युवाओं की पहल  उजियार हमर चिन्हारी  के

 छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संयोजन एवम संवर्धन हेतु "उजियार" हमर चिन्हारी का सफल आयोजन रायपुर के टिकरापारा स्थित सिद्ध श्री हरदेव लाला मंदिर प्रांगण में 28 अक्टूबर को हुआ।कार्यक्रम तीन सत्र में संपन्न हुआ।पहले सत्र में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों की कार्यशाला सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ी फिल्म एवम् लोक कलाकार प्रांजल सिंह राजपूत द्वारा लिया गया जिसमे प्रांजल जी ने सभी को सुवा,पंथी के साथ पिछड़ी जनजाति के लोक नृत्य बैगा करमा, सैला रीना अन्य का प्रशिक्षण दिया।दूसरे सत्र में हमर गुरतूर गोठ छत्तीसगढ़ी ओपन माइक में विभिन्न जिले से आए लगभग 40 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिनिधि रचना को प्रस्तुत किया। उसके बाद अंतिम सत्र शाम 7 बजे से लोकनृत्य करमा,पंथी,सरहुल,सुवा, रिलों की सामूहिक प्रस्तुति हुई जिसमे लगभग 2000 से भी अधिक लोगो की उपस्थिति देखने को मिली और सभी ने झूम कर लोकनृत्य का आनंद लिया।अलग अलग जिलों से लोग इस उजियार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने पहुंचे थे।कार्यक्रम का संचालन ऋचा वर्मा, वेदप्रकाश साहू एवम हर्षिका ध्रुव  के द्वारा किया गया।उजियार टीम(संस्था )के सदस्यों में संस्थापक एवं संयोजक नागेश वर्मा,सहसंयोजक आदित्य साहू, प्रांजल राजपूत,जित्तू दुलरवा, मुकेश साहू,मनीष कोटवानी,दुष्यंत साहू,बलराम यादव ,कोमलकांत यादव, ललिता,नितेश भानुजा,नीतीश और भी युवा कलाकार शामिल रहे।

ये रहे सहयोगी संस्थान
सवांगा, अरपा स्टूडियो,शिव शक्ति मोबाइल, मीमर टूरा, पाटन आर्ट गैलरी पाटन,सरगम म्यूजिक, हरियर म्यूजिक एवम फोटोग्राफी धमतरी,रंगभूमि, तुहर संगवारी ,शिवालय ग्राफिक्स आदि सहयोगी संस्थान का बहुत साथ मिला।


ये रहे कार्यक्रम के अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद चन्द्रपाल धनगर, रक्षा विशेषज्ञ डॉ वर्णिका शर्मा, साहित्यकार डॉ विकास अग्रवाल, लोक साहित्यकार मिनेश साहू,ईश्वर साहू बंधी,न्यूज एंकर रचना नितेश,यशवंत साहू, RJ नमित, जागेश वर्मा,नवीन साहू,धीरेंद्र साहू,CG नरेश एवम साथ ही बहुत से नामचीन युवा कलाकार सम्मिलित रहे।

दूर दूर से पहुंचे कलाप्रेमी
उजियार के कार्यक्रम में रायपुर के अलावा अन्य जिलों बलौदाबाजार ,रायगढ़, जांजगीर–चांपा,महासमुंद,बेमेतरा,राजनांदगांव,कवर्धा,धमतरी, दंतेवाड़ा, कोरबा,खैरागढ़,
गरियाबंद आदि जगहों से भी संस्कृति प्रेमी पहुंचे थे जिन्होंने छत्तीसगढ़ी ओपन माइक में अपनी प्रस्तुति दी साथ ही सुवा पंथी करमा नृत्य भी बड़े उत्साह के साथ किया।

उक्त जानकारी उजियार के संयोजक नागेश वर्मा एवम समूह के सदस्यों द्वारा प्राप्त हुई। इसके पहले भी वर्ष 2022 में उजियार का सफल आयोजन किया गया था इसी को ध्यान में रख कार्य को आगे ले जाने और कला को जीवंत रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया और आगे भी विभिन्न आयोजन उजियार टीम के द्वारा किया जायेगा।