10 दुकानों में एक साथ ताले टूटने से कारोबारियों में हड़कंप
 
                                रायपुर। पंडरी पुराना बस स्टैंड की 10 दुकानों में एक साथ ताले टूटने से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी दुकानों में लगे कैमरे में चोर का फुटेज आया है। एक नकाबपोश युवक एक के बाद एक दुकानों का ताला तोड़ते हुए दिख रहा है।फुटेज के आधार पर देवेंद्र नगर पुलिस और एसीसीयू की टीम जांच में जुट गई है। देवेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि तेलीबांधा निवासी अमर परचानी की पगारिया काम्पलेक्स में कपड़े की दुकान है। रोज की तरह मंगलवार रात 9 बजे दुकान बंद कर वे घर चले गए। बुधवार सुबह 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे। शटर उठा हुआ था। भीतर सामान बिखरे पड़े थे।दराज में रखा कैश गायब है। इसके अलावे रोहित होजरी, शिवम बैग, सूर्या होजरी समेत अन्य दुकानों के भी ताले टूटे हैं। पुलिस ने बताया कि चोर 15-20 हजार कैश ले गया है। क्योंकि ज्यादातर कारोबारी दुकान में कैश नहीं छोड़ते हैं। इसलिए चोर के हाथ बड़ी रकम नहीं लगी है।
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            