अश्लील वीडियो मामले में इस नेता के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी
2000 से ज्यादा वीडियो, पुलिस अफसर से नौकरानी तक हुए शिकार
बंगलुरू। कर्नाटक के हासन से लोकसभा उम्मीदवार और जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना विवादों में घिरे हुए हैं। इनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। हासन लोकसभा क्षेत्र से जदएस-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्ज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे हैं। ब्लू कॉर्नर नोटिस अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन की तरफ से जारी किया जाता है, जिसे इंटरपोल कहा जाता है। जानकारी के अनुसार, किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान सहित अन्य जानकारी एकत्र करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग निकाय ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करता है।
यौन शोषण मामले में कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने रविवार को बताया कि प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। रेवन्ना की भारत वापसी के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है। इंटरपोल प्रज्ज्वल के बारे में सभी देशों को सूचित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रज्ज्वल को कैसे वापस लाया जाए, इस पर जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ही फैसला करेगा। सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर अपने गठबंधन के सहयोगी जदएस के उम्मीदवार को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि प्रज्ज्वल के बारे में जानकारी होने के बावजूद भाजपा ने जदएस के साथ गठबंधन क्यों किया?
जाने क्या है मामला
कर्नाटक की हासन सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग हुई और इसको लेकर चुनावी प्रचार जोर-शोर से चल रहा था. इस बीच कुछ गुमनाम लोग 20 अप्रैल को बाजार, चाय की दुकान और घरों में पेन ड्राइव फेंक जाते हैं. लोगों ने पेन ड्राइव देखी तो प्रज्वल रेवन्ना की करतूत सामने आ गई. पेन ड्राइव में दिख रहा था कि महिलाओं से जबरदस्ती की जा रही है. मामला सामने आया तो पता लगा कि कई महिलाएं तो ग्राम पंचायत की सदस्य है, पुलिस अफसर और सरकारी कर्मचारी है. सभी वीडियो में एक बात सामान्य है और वो स्टोर रूम है. इसमें ही सभी वीडियो शूट किए गए हैं. दावा किया जा रहा है कि ये स्टोर रूम प्रज्वल रेवन्ना का है.
जानकारी के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना के लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत की कि चुनाव के दौरान बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है. रेवन्ना का चेहरा लगाया गया है. मामला चल ही रहा था कि 26 अप्रैल को हासन सीट पर इलेक्शन हो गए. इसके बाद रेवन्ना जर्मनी चला गया.प्रज्वल रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाती है. महिला ने कहा कि रेवन्ना की पत्नी जब भी बाहर जाती थीं तो वो जबरदस्ती करने की कोशिश करता था. मैंने ये बात रेवन्ना के पिता को भी बताई थी. महिला ने कहा कि मैं शुरू में डरी हुई थी, लेकिन मेरी जब बेटी आई तो मैंने देखा कि उसके साथ भी रेवन्ना ने ये करने की कोशिश की. मैंने बेटी को भेज दिया. इसके बाद मैंने हिम्मत जुटाई और काम छोड़ दिया. पेन ड्राइव सामने आई तो मैंने शिकायत की.
प्रज्वल रेवन्ना के पूर्व कार ड्राइवर कार्तिक ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से काम कर रहे थे, लेकिन करीब एक साल से उन्होंने काम छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रज्वल से दूरी बनाने का कारण यह था कि मेरी जमीन छीन ली गई और मेरी पत्नी को पीटा गया. मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. जमीन वापस लेने की लड़ाई लड़ने के लिए मैंने नौकरी छोड़ी.’’