महिला ने किया चौकाने वाला खुलासा, घोड़ा चलाने वाले निकले आतंकवादी

नई दिल्ली। हलगाम आतंकी हमले में जौनपुर की युवती का बड़ा खुलासा किया है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की हत्या के मामले में जौनपुर की रहने वाली एकता तिवारी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। महिला ने एक न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि घोड़े चलाने वाले लोकल कश्मीरी मुस्लिम ही आतंकवादी था। एकता का दावा है कि वह हमले के समय वहीं मौजूद थीं और उन्होंने संदिग्ध गतिविधियां देखीं। उन्होंने यूपी सरकार की 1076 हेल्पलाइन पर शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एकता ने बताया कि संदिग्धों में से एक के जूते में मोबाइल छुपा था, जिससे वह लगातार संपर्क में था। उसने यह भी सुना कि "प्लान A फेल हो गया है, अब प्लान B पर काम करना है" और "35 बंदूकें झाड़ियों में रखी गई हैं"।