अंबेडकर जयंती पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा-खतरे में है संविधान
अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का सिलसिला चल रहा है. अंबेडकर चौक पर हुए एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया और महापौर सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. सभी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा ''संविधान नहीं होता, आरक्षण नहीं होता तो कवासी लखमा ना पंच बनते, ना सरपंच बनते, ना विधायक बन पाते. ये बात कइयों पर लागू होती है. आज संविधान खतरे में है. इशारों-इशारों में सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जितने संस्थान हैं, सबका अधिकार छीना जा रहा है. आरक्षण का लाभ तब मिलेगा, जब नौकरियां रहेंगी. सार्वजानिक उपक्रम अब बेचे जा रहे हैं. इनके बेचे जाने पर आप मौन क्यों हैं?'
सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा ''लोगों के अधिकारों के लिए लगातार भीमराव अंबेडकर ने लड़ाई लड़ी है. शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का नारा दिया. उस समय कही गई बातें, आज के समय में भी बहुत जरूरी है. दुनिया का सबसे बड़ा और अच्छा संविधान हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दिया है. जो लोग अधिकार को छीनने का काम कर रहे हैं, उन लोगों को अंबेडकर जयंती मनाने का हक नही हैं. लोगों को दूसरे मामले में उलझा कर धीरे-धीरे उनसे जमीन छीन ली जा रही है. लोगों को जागने की जरूरत है. जो बचा है, उसको बचाना जरूरी है.'