सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना... सुसाइड नोट छोड़ आईटीआई छात्र ने भिलाई के एक होस्टल में लगाई फांसी
 
                                भिलाई। आईटीआई के एक छात्र ने सुसाइड नोट छोड़ होस्टल में फांसी लगा ली है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले की लिटिया चौकी क्षेत्र निवासी डोड़की गांव  निवासी निलिख वर्मा 19 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। मृत छात्र रूंगटा कॉलेज भिलाई में आईटीआई का प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। निखिल के पिता संतोष वर्मा ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी है। निखिल ने फांसी लगाने के पहले अपने परिजनों के लिए सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि सॉरी मम्मी-पापा, मुझे माफ करना। मेरे कारण आप लोगों को कष्ट मिल रहा है।
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
             
             
            
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            