अमेरिकी जहाज पर हूती आतंकियों ने दागी एंटी-शिप बैलेस्टिक मिसाइलें

अमेरिकी जहाज पर हूती आतंकियों ने दागी एंटी-शिप बैलेस्टिक मिसाइलें

वॉशिंगटनः अदन की खाड़ी और लाल सागर में ईरान समर्थित हूती आतंकियों का मर्चेंट शिप और टैंकरों पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यमन के हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार तड़के दावा किया कि उन्होंने अदन की खाड़ी में एक अमेरिकी जहाज पर मिसाइल हमला किया है. हूती ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि उनके ‘नौसेना’ बलों ने केम रेंजर पर कई मिसाइलों से सीधा हमला किया है.” संयुक्त राज्य अमेरिका ने गुरुवार को नए सिरे से हूती के ठिकानों पर हमला किया था. अमेरिकी सेना ने कहा कि ईरान समर्थित हूती ने गुरुवार रात एक अमेरिकी स्वामित्व वाले टैंकर जहाज पर दो एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जो जहाज के पास पानी में जा गिरीं, जिससे कोई चोट या क्षति नहीं हुई. यूएस सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (औपचारिक रूप से ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘तीन दिनों में मर्चेंट शिपिंग जहाज पर 18 जनवरी की देर रात को 9 बजे हूती आतंकवादियों का तीसरा हमला.