बोरियाखुर्द प्रायमरी स्कूल में शहीद भरत लाल साहू को श्रद्धांजलि अर्पित कर बच्चो को यूनिफॉर्म कॉपी पेन वितरण किया गया
कर्मा झेरिया साहू समाज
कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 बोरियाखुर्द रायपुर छत्तीसगढ़
आज 8 अगस्त दिन गुरुवार
प्राथमिक शाला बोरियाखुर्द में शहीद भरत लाल साहू जी को श्रद्धांजलि दिया गया मोमबत्ती जला कर शहीद की याद में दो मिनट का मौन रखा गया और कर्मा झेरिया साहू समाज बोरियाखुर्द के तरफ से प्राथमिक शाला बोरियाखुर्द के छोटे छोटे बच्चो को स्कूल ड्रेस पेन कॉपी वितरित कर बच्चो को नास्ता भी दिया गया जिसमें विशेष आमंत्रित
वार्ड के प्रथम नागरिक उमा चंद्रहास निर्मलकर जी और वार्ड के समस्त नागरिक गिरधर साहू ,ऋषि साहू ,रमेश सपहा,निमिष साहू,चैन साहू,शैलेश
खरे,देवेन्द्र निर्मलकर, तोषन साहू, चैनु साहू,राजेश साहू,अशोक साहू, अंगेश साहू,गौतम साहू, दूज राम साहू,
और साथ में शाला के
प्रधानपाठिका रेशमा बानो जी और सभी शिक्षक एवं शिक्षिका
सुलोचना वर्मा,शुष्मा जाटवर,स्वप्निल शर्मा,
आनिता ठाकुर ,आराधना शर्मा,कीर्ति गुलकरी,मंजू ठाकुर ,अल्का जैन, लता श्याम, जी उपस्थित रहे पार्षद महोदया उमा चंद्रहास जी ने
इस सफल कार्यक्रम के लिए प्राथमिक शाला परिवार और राजेश साहू को बधाई दिया गया