सांसद व विधायक ने करोड़ों की लागत से बनने वाले पुलिया व सड़क निमार्ण कार्य का किया भूमिपूजन...
ग्रामीण अंचलों के समुचित विकास के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा प्रतिबद्ध-साँसद बैज जनहित में कार्य करने वाली है हमारी भूपेश सरकार-राजमन बेंजाम
आज बस्तर सांसद दीपक बैज व चित्रकूट विधायक राजमन बेंजाम ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास केंद्रीय विशेष(SCA)सहायता योजना अंतर्गत विकासखंड लोहंडीगुड़ा के खोटलागुडा ग्राम पंचायत एरमुर मार्ग पुलिया निर्माण कार्य लागत 37.85 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बड़ेगुमियापाल पुलिया निर्माण कार्य लागत 37.90 लाख रुपये, ग्राम पंचायत गड़दा में पुलिया निर्माण कार्य लागत 37.62 लाख रुपए व सड़क निर्माण कार्य लागत 22.67 लाख रुपये,ग्राम पंचायत अलनार(पदामिपरा) में पुलिया निर्माण कार्य लागत 36.03 लाख रुपये व विकासखंड तोकापाल के ग्राम पंचायत तेलीमारेंगा 63.36 लाख रुपये से बनने वाली पुलिया निमार्ण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर बस्तर साँसद दीपक बैज ने अपने वक्तव्य में कहा-ग्रामीण अंचलों के समुचित विकास के लिए कांग्रेस सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है,रमन सिंह की सरकार में जो काम 15 साल में नही हुआ वही हमारी कॉंग्रेस की सरकार ने 3 साल में किया,कोरोनाकाल में 5 महीने तक का मुफ्त में राशन हमारी सरकार ने दिया, पुल निर्माण कर एक गांव को दूसरे गांव से जोड़ना व सरकार की जनकल्याण योजनाओ को जनजन तक पंहुचाना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।निश्चित रूप से पुलिया बनने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी।
चित्रकुट विधायक राजमन बेंजाम ने अपने सम्बोधन में कहा..प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में पानी,सड़क व बिजली घर-घर तक पंहुचाना व ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास ही हमारा सर्वप्रथम लक्ष्य है साथ ही इस इस पुल के बनने से ग्रामीणों को बरसात में होनी वाली परेशानियों से निजात मिलेगी साथ ही पुलिया निर्माण से बारिश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आने जाने में भी अच्छी सुविधा मिलेगी।आज हमारी भूपेश बघेल की सरकार पूरे भारत में किसानों से 2500रुपये क्विटल में धान खरीद रही है आज हमारी सरकार आने के बाद पूजारी पारा गड़दा में वर्षों से लंबित पुलिया का सौगात मिला है हमारी सरकार जनहित में कार्य करने वाली सरकार है।
इस भूमिपूजन के अवसर पर सदस्य छ.ग.भवन एवम अन्य सनीनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल बलराम मौर्य,जिला पंचायत सदस्य मालती बैज,जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप,उपाध्यक्ष योगेश बैज,ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग,बृज नारायण ठाकुर, रामबती कश्यप, अस्तुराम, करण सेठिया,सूरज कश्यप,पल्लव यादव,कमल सेठिया,सरपंच मंगलूराम, सरपंच श्याम कच्छ,उपसरपंच धनीराम, उपसरपंच भारती रामनाग, उपसरपंच संध्या ठाकुर, सरपंच नकुल मौर्य, इतवारी नाग,संतोष, डमरूधर कच्छ,पुजारी दशमु,पंच सोनसाय,मंगतू,संताराम, सुकरु,ईश्वर,इंद्र मौर्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।