Breaking News: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया अपनी टीम का ऐलान, छत्तीसगढ़ से सरोज पाण्डेय और रमन सिंह को भी मिली जगह, देखें सूची
 
                                रायपुर: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. राधामोहन अग्रवाल और संजय बांदी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. जबकि सीटी रवि और डी पुरुंदेश्वरी को हटाया गया है. उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव के पदों पर भी फेरबदल किए गए हैं. नड्डा की नई टीम में सरोज पांडे को उपाध्यक्ष बनाया गया है.


 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            