छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग करेगा प्रोफेसरों की सीधी भर्ती, जाने कितने पोस्ट है अभी खाली
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) प्रदेश के कालेजों के लिए 595 प्रोफेसरों की सीधी भर्ती करने जा रही है ।
रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) प्रदेश के कालेजों के लिए 595 प्रोफेसरों की सीधी भर्ती करने जा रही है । ऐसा 25 साल बाद अब राज्य में प्रोफेसरों की योग्यता के अनुसार सीधी भर्ती होने जा रही है। यह प्रस्ताव राज्य ने आयोग को दिया था, जिसे मानकर आयोग ने सीधी भर्ती के लिए गुरुवार को विज्ञापन भी जारी कर दिया है। जिसके लिये आनलाइन आवेदन CGPSC के साइट पर 13 सितंबर से 12 अक्टूबर 2021 तक लिए जाएंगे । चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल की परिवीक्षा में रखा जाएगा । इस पद के लिये देशभर के अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ में सीधे प्रोफेसर बनने का अवसर प्राप्त होगा ।
ज्ञात हो कि रिक्त पद होने की वजह से विश्वविद्यालयों और कालेजों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से अनुदान नहीं मिल पा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की ग्रेडिंग में भी तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यह भर्ती होने से देशभर के विद्वानों को प्रोफेसर बनने का अवसर मिलेगा। प्रोफेसरों की भर्ती के लिए अनारक्षितों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल, पीएचडी और 10 साल का शिक्षण अनुभव मापदण्ड रखा गया है।