केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 3 फीसदी तक बढ़ सकता है D.A.. जुलाई 2023 से होगा लागू.

केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर सकती है. मौजूदा डीए 42 प्रतिशत है. एक जुलाई 2023 से होगा प्रभावी.

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 3 फीसदी तक बढ़ सकता है D.A.. जुलाई 2023 से होगा लागू.

नई दिल्ली : 

केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए), अपने सहमत फार्मूले के तहत तीन प्रतिशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर सकती है. इस समय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों कि मौजूदा डीए 42 प्रतिशत है. महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है. श्रम ब्यूरो, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय की एक शाखा है.

ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि,  जून 2023 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू,  31 जुलाई  को जारी किया गया था.  हम महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसके बाद D.A बढ़कर 45 प्रतिशत होने की संभावना है.
उन्होंने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग अपने राजस्व निहितार्थ के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार करेगा और प्रस्ताव की मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत करेगा। डीए बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी. डीए में आखिरी संशोधन,  24 मार्च 2023 को किया गया था और ये  एक जनवरी 2023 से प्रभावी हुआ था.