साँसद बैज व विधायक बेंजाम ने किया सामुहिक उदवहन सिचाई योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन...
किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए प्रदेश सरकार गंभीर- साँसद बैज
बस्तर सांसद दीपक बैज और विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के महत्वपूर्ण योजना नरवा,गरवा,धुरवा बाड़ी योजना के तहत सामुहिक उदवहन सिचाई योजना निर्माण कार्य का ग्राम पंचायत छापर भानपुरी में 36 लाख रुपये की लागत व ग्राम पंचायत बड़ाजी 01-02 में 63 लाख रु,ग्राम पंचायत कुम्हली,चिहलागुड़ा और ग्राम पंचायत छिंदगांव में 92.43 लाख रु.की लागत से बनने वाले सामुहिक उदवहन सिचाई योजनाओं का भूमिपूजन किया।
▪️इस अवसर पर सांसद बैज ने अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ के सवेदनशील मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मनसानुरूप किसानों के खेतो तक पानी पहूंचाकर आर्थिक रूप से मजबूत करना है,हमारी सरकार की प्राथमिकता,बिजली, सड़क,पानी हर गली गांव तक पहुचना हमारा महत्वपूर्ण लक्ष्य है वही बीजेपी की सरकार ने किसानों को लूटने का काम किया,किसान मजबूत रहेगा तो हमारा छत्तीसगढ़ दिनोदिन प्रगति करेगा...
▪️विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने कहा-छत्तीसगढ़ में 15 साल तक बीजेपी की सरकार थी पर किसानों की सुध नही ली,पर कांग्रेस सरकार आने के बाद हर किसानों को पानी उपलब्ध करा रही है,किसानों की फसल उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार विकास की नयी परचम लहरा रही है,साथ ही श्री बेंजाम ने कहा आप हम मिलकर आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार पुनः बनायेंगे।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष लोहडीगुड़ा महेश कश्यप, तोकापाल जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य,उपाध्यक्ष योगेश बैज,ब्लाक अध्याय लक्ष्मण कश्यप,ब्लाक अध्यक्ष सहदेव नाग,जनपद सदस्य प्रेमबती बाकड़े,सांसद प्रतिनिधि सुखदेव सेठिया बासु राम,सरपंच बड़ाजी,सरपंच कुम्हली मनोहर कश्यप,सरपंच छिंदगांव उमेश कश्यप,मधुसूदन बाकड़े,मदन पेगड़,भवर लाल, सिचाई विभाग के अधिकारी करन सिंह भंडारी,एसडीओ पांडे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।