गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष मैं नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह के द्वारा तेलीबांधा तालाब में प्रभात फेरी नुक्कड़ नाटकऔर सफाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ

गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष मैं नवीन शासकीय महाविद्यालय  अमलीडीह के द्वारा तेलीबांधा तालाब में प्रभात फेरी नुक्कड़ नाटकऔर सफाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ

आज गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में 
 शासकीय नवीन महाविद्यालय, अम्लीडीह Raipur द्वारा  आज मरीन ड्राइव, तेलीबांधा, रायपुर में डा. अविनाश कुमार लाल, के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ जिसमे सर्वप्रथम रघुपति राघव राजा राम भजन गा कर प्रात:  6.55 को प्रभात फेरी तलाब के किनारे किनारे निकाली गईं,  फिर लोगो को स्वच्छता का महत्व एवम पॉलिथीन के विरोध पॉलिथिन भूत का प्रदर्शन करते हुए जागरुकता की रोचक प्रभावशील रैली निकाली गईं, मतदाता जागरुकता पर  नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति दी गई, हम होंगे कामयाब गीत के साथ रोड और तलाब के किनारे साफ़ सफाई की गई, मद्य निषेध पर नारे लगाए गए, कार्यक्रम की शुरूआत रघुपति राघव राम के भजन से की गई , अंत *राष्ट्र गान के साथ हुआ।


इस कार्यक्रम में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के अहम  श्री सुनील साह छ.ग. प्रमुख,श्री राजेश सिंह, ऋचा रथ मेडम , श्री संजय तिवारी  जी की अहम भूमिका रही, छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए श्री अजीत कुकरेजा, पार्षद, मदर टेरेसा वार्ड की उपस्थिति सराहनीय रही साथ ही रिटायर्ड जस्टिस श्री अशोक शर्मा जी, प्राथमिक विद्यालय अमालीडीह के हेडमास्टर डा. आनंद मसीह, सीनियर एडवोकेट श्रीमति वंदना लाल, और महाविद्यालय का सारा स्टॉफ श्रीमती अलका मेहता, डा हेमंत सिरमोर, डा. स्वाति शर्मा, प्रो. अदिति थवाईत,डा. हेमलता साहू, प्रो सोनम बेस, डा. शबनम, प्रो. यामिनी साहु, श्री पुरुषोत्तम साहू, श्री गुरू चरण की उपस्तिथि उत्साहवर्धक रही।