शाला प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण

शाला प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण

विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने के उदेश्य से राज्य के 41,731 शालाओं में शाला प्रबंधन समिति के सभी 16 सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 02.11.2022 से जारी है। यह प्रशिक्षण 30 नवंबर 2022 तक चलेगा। मान. मुख्यमंत्री, मान. शिक्षामंत्री, छ.ग. शासन तथा प्रमुख सचिव, सचिव, शिक्षा विभाग, संचालक, समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार कोरोनाकाल के बाद पहली बाद शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों में भारी उत्साह है। प्रशिक्षण के दौरान शाला प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा तरह-तरह के प्रश्नकर अपनी जिज्ञासा शांत कर रहे है। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की यह सक्रियता छ.ग. राज्य में शिक्षा के प्रति शुभ संकेत है। शिक्षक एवं छात्राओं के साथ-साथ पालक एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा षिक्षा गुणवत्ता के प्रति उचित वातावरण तैयार किया जा रहा है। 
 जिला से लेकर संकुल एवं विद्यालय स्तर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण हेतु सात करोड़ रूपये जिला, संकुल एवं विद्यालयों को जारी किया जा चुका है