सनकी टीचर ने बोनट पर फंसे छात्र को 10 किमी तक घुमाया
कपूरथला: पंजाब के कपूरथला जिले के शालापुर बेट गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक टीचर ने अपनी कार के बोनट पर बैठाकर करीब 10 किलोमीटर तक छात्र को लेकर चला गया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आईईएलटीएस (IELTS) के लिए कोचिंग कर रहे हरमनप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि बलजिंदर सिंह ने उन्हें अपनी कार से टक्कर मारी और जैसे ही वह बोनट पर गिरे, शिक्षक उनके साथ काफी दूर तक गाड़ी चलाते रहे.
शिक्षक बलजिंदर के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. SHO जसपाल सिंह ने कहा कि यह घटना दो पक्षों के बीच लड़ाई के दौरान हुई और आरोपी युवक को अपनी कार के बोनट पर लगभग 10 किमी तक ले गया. हरमनप्रीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी गांव बस्ती गांधा सिंह वाला टिब्बा के अस्पताल में भर्ती है. हरमनप्रीत ने आरोप लगाया है कि वह बीते दिन गांव शालापुर के मोड़ पर खड़ा था. तभी तेज रफ्तार कार, जिसे अध्यापक बलजिंदर सिंह चला रहा था और उसने उसे जोरदार टक्कर मारी और वह कार की बोनट पर गिर गया. इसके बाद अध्यापक उसे करीब 10 किलोमीटर तक बोनट पर ही फंसे हुए कार के साथ घुमाता गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. आरोपित टीचर के रिश्तेदार ने बताया कि हरमनप्रीत सिंह अपने कई अन्य साथियों के साथ आया और मारने की नियत से कार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. गाड़ी के शीशे टूट गए और अपने बचाव के लिए बलजिंदर सिंह ने कार भगा ली फिर भी हरमनप्रीत सिंह जानबूझकर कार के बोनट पर चढ़ कर लेटा रहा.