रोज़गार दो न्याय दो की आवाज़ युवा कांग्रेस ने मशाल रैली निकाल कर की बुलंद
धरसींवा विधानसभा अन्तर्गत ख़रोरा ब्लॉक मुख्यालय में आज धरसींवा विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंकित वर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने रोजगार दो न्याय दो कार्यक्रम के तहत मशाल रैली निकाला,यह रैली नगर भ्रमण कर तिगड्डा चौक में युवाओं के हक़ एवं रोज़गार की आवाज़ बुलंद कर पूर्ण हुई।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथो में मशाल लिए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी, आतिशबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से वादे के मुताबिक़ दो करोड़ रोज़गार प्रतिवर्ष न्याय की माँग करते हुये आक्रोशित नज़र आये युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंकित वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी भाजपा सरकार हर वर्ष 2 करोड़ रोज़गार देने का वादा करते हुए सत्ता हासिल की मग़र पिछले 10 वर्षों में उनका ये वादा जुमला साबित हुआ है आज पूरे देश में युवा न्याय की गुहार लगा रहे पर उनका सुनने वाला कोई नहीं युवा कहते है यहाँ अपने मन की बात के माध्यम से जुमले सुनाने वाली सरकार केंद्र में बैठी है ,जनता की सुनकर जनहित में काम करने वाली जनहितैशी सरकार नहीं जब भी देश के युवा रोज़गार की मांग करते हैं तो केन्द्र की मोदी सरकार उन्हें धर्म और नफ़रत की राजनीति में उलझा कर असल मुद्दों से ध्यान हटाने का काम करती है। हमारे नेता राहुल गांधी ने भाजपा द्वारा राजनीतिक फ़ायदे के लिए देश में फैलाये नफ़रत को ख़त्म करने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की थी,अब उसी तर्ज में वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले है।जिसका उद्देश्य देशवासियों को उनका हक और न्याय दिलाना है।जहां जहां राहुल जी की यात्रा पहुँच रही देश में उनके साथ जनसैलाब साथ खड़ा हो रहा यह देखकर मोदी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चिंतित नज़र आ रही और यात्रा को रोकने कई प्रकार से प्रभावित करने की कोशिश कर रहे । राहुल जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस "रोजगार दो न्याय दो" अभियान चलाकर युवाओं की आवाज न्याय मिल जाने तक बुलन्द करती रहेगी ये न्याय के लिए देश के पीड़ित युवाओ की आवाज़ है इसे रोक पाना संभव नहीं युवाओं की लड़ाई न्याय से हक़ तक की है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित वर्मा अध्यक्ष युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा, जनपद सदस्य मुकेश भारद्वाज पार्षद सुरेंद्र गिलहरे,सरपंच अभिषेक वर्मा , पार्षद ज़ुबैर अली ,भावेश बघेल ,खूबी डहरिया,शशांक चंद्राकर,अलख यादव,ज़िला महासचिव अनिरुद्ध वर्मा,मुकेश शर्मा,राजा बंजारे
पुष्कर भारद्वाज,गावेश साहू सौरभ साहू ज़ैद खान,सतीश पटेल,फैज़ खान,कमलेश रात्रे,अनिल मारकोस, सूरज खूँटे
बड़ी संख्या में युवा सम्मिलित हुए।