संकुल स्तरीय अभिनंदन समारोह सम्पन्न शिक्षिका झरना वर्मा को श्रेष्ठ शिक्षक खिताब से नवाजा गया पदोन्नत ,स्थानांतरित शिक्षकों का किया गया अभिनंदन

संकुल स्तरीय अभिनंदन समारोह सम्पन्न  शिक्षिका झरना वर्मा को श्रेष्ठ शिक्षक खिताब से नवाजा गया  पदोन्नत ,स्थानांतरित शिक्षकों का किया गया अभिनंदन

खरोरा:-
संकुल अड़सेना के अंतर्गत विद्यालयों से स्थानीय संकुल,अन्यत्र तथा अन्यत्र से संकुल में पदोन्नति अथवा स्थानांतरण के माध्यम से  प्रधानपाठक या शिक्षक,व्याख्याताओं का शाल श्रीफल, स्मृति-चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया ,  संकुल परिवार अड़सेना के तत्वावधान तथा सरपंच प्रदीप मढ़रिया सहित पंचायत परिवार के सहयोग से शासकीय प्राथमिक शाला बरौंडा में आयोजित भव्य कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिवार मोहदी द्वारा प्रस्तुत माँसरस्वती  की वंदना व राजगीत से की गई। सम्मान समारोह में के.डी. कुर्रे प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक बरौंडा , लक्ष्मीनारायण साहू प्राथ. प्र.पा.रामनगर रायपुर, परमानंद ध्रुव प्र.पा.मोहदी,तोपसिंह टण्डन प्र.पा.बरौंडा, हीरा सिंग देवांगन प्र.पा.बरतोरी,भेनुमती वर्मा प्र.पा. अड़सेना,सुनीता वर्मा प्र.पा.नवीन अड़सेना,अनिता वर्मा प्र.पा.अड़सेना भूलन डबरी,संगीता वर्मा प्र.पा.सोनभट्ठा,बिधान मंडल शिक्षक पू.माध्य.मोहदी,श्रीमती ईश्वरी ठाकुर गुढ़ियारी, विजय कुमार बंजारे प्र.पा.बरौदा ,व्याख्याता शिल्पा गांगने,रूखमणी बंजारे हाईस्कूल अड़सेना आदि  का आत्मीय अभिनंदन किया गया तथा उनके सम्मान में पाकविद्या में प्रवीण शिक्षक ईश्वरी प्रसाद वर्मा,मनोज कुमार चेलक के कुशल मार्गदर्शन में प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर शिक्षक अपनी अकादमिक सेवाओं के दौरान  पुराने विद्यालय के खट्टे मीठे अनुभव साझा करते हुए अरसे से विद्यालय व संकुल  परिवार के सदस्यों के साथ गुजारे संघर्ष से भरे कठिन दौर , आत्मीयता, प्रेम,सौहार्द्र ,परस्पर समर्पण की अविस्मरणीय स्मृतियों को याद कर ,आँखें नम हो गयी,प्रधानपाठक द्वय अनिता वर्मा व संगीता वर्मा अपने भाई बहनों की भाँति विद्यालय परिवार के साथियों व बच्चों के असीम स्नेह की मधुर स्मृतियों को स्मरण कर फफककर रो पड़ीं ।छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला पदाधिकारी मनोज चेलक द्वारा प्रेषित स्मृति-चिन्ह प्रदान कर शिक्षिका झरना वर्मा को श्रेष्ठ शिक्षक खिताब से नवाजा गया ,वहीं परिसर की स्वच्छता एवं विद्यालय के प्रति समर्पण के लिए स्वीपर राजू मनहरे को भी सम्मानित किया गया ।
व्याख्याता बी पी नायक, विनय कुमार तिवारी,डी कुमारी टंडन , ,अनिला केरकेट्टा,प्राची देसाई,प्रतिमा टोप्पो ,ओंकारेश्वरी वर्मा, दीपक वर्मा , भुनेश्वरी साहू, चंद्ररेखा चौहान, दौलत धुरंधर, मनोज चेलक कुश चेलक,आलोक टिकरिहा,दिनेश वर्मा,ईश्वरी प्रसाद वर्मा,राजेश तिग्गा,निशा ढीढी,जितेंद्र सोनवानी, रमेश वर्मा,ममता वर्मा,नरेन्द्र वर्मा,बीना श्रेय,सीता धीवर आदि शिक्षकों का सम्मान विद्यालय परिवार बरौंडा की ओर से किया गया।
मंच का प्रभावी संचालन शिक्षक दौलत धुरंधर व आभार प्रदर्शन कुश चेलक ने किया ।