अशोका बिरयानी के मैनेजर और जीएम गिरफ्तार

अशोका बिरयानी के मालिक के.के. तिवारी को 14 दिन की मिली न्यायिक रिमांड

अशोका बिरयानी के मैनेजर और जीएम गिरफ्तार

रायपुर। अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट के दो कर्मचारियों के मौत के मामले में दर्ज अपराध में जी. एम. रोहित चंद्र व मैनेजर रोमिला मंडल की पुलिस द्वारा मामले में गिरफ्तारी की गई है। इन्हें धारा 304, 34 के तहत न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।अशोका बिरयानी के मालिक कृष्णकांत तिवारी को कोर्ट में पेश किया गया। दो युवकों की मौत के मामले में केके तिवारी को किया गया पेश. कोर्ट ने केके तिवारी को 4 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेजा। रायपुर के बिरयानी में 2 कर्मचारियों की मौत के बाद पुलिस ने मामलें में अशोका बिरयानी के मालिक कृष्णकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामलें में पुलिस ने बताया कि होटल अशोका बिरयानी में घटित घटना में थाना तेलीबांधा के अपराध क्रमांक 291/24 धारा 304,34 भादवि. के मुख्य आरोपी एवं होटल के संचालक कृष्णकांत तिवारी को गिरफतार किया गया है प्रकरण के दो अन्य आरोपी रोमिना मण्डल एवं रोहित चंद्र जो वर्तमान में जेल में निरूद्ध है जिनके रिहा होने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।