बारिश में बह गया 5.50 करोड़ की लागत बना पुल

बारिश में बह गया 5.50 करोड़ की लागत बना पुल

 गिरिडीह में अरगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला सामने आया है। बता दें कि पुल गिरने की यह घटना गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड में देखने को मिला। यहां अरगा नदी पर बन रहे पुल का पिलर धंस गया जिससे गार्डर टूटा और देखते ही देखत पुल जमींदोज हो गया। यह पुल फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर कारीपहरी गांव में अरगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा था जो मानसून की पहली ही बारिश में धराशायी हो गया। दरअसल यहां शनिवार शाम को हुई भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था।सूत्रों ने कहा कि पुल का निर्माण करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह झारखंड के गिरिडीह और बिहार के जमुई जिले के दूरदराज के गांवों को जोड़ेगा। एक अन्य इंजीनियर ने कहा कि गार्डर पर शटरिंग का काम एक हफ्ते पहले हुआ था और इसे मजबूत करने के लिए कम से कम 28 दिनों की आवश्यकता थी।