E D और CBI का दुरुपयोग कर रही है भाजपा- भूपेन्द्र चन्द्राकर
आम आदमी पार्टी ने आज अरविंद केजरीवाल की सी बी आई द्वारा पुनः गिरफ्तारी को लेकर भाजपा कार्यालय के घेराव का राष्ट्रीय विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी जिसे लेकर छत्तीसगढ़ इकाई ने भी इसका जोरदार विरोध प्रदर्शन किया,जिसमें महासमुन्द जिले के सैकड़ो आप कार्यकर्ता रायपुर में प्रदर्शन में शामिल हुए,
पार्टी ने भाजपा कार्यालय के पास की जगह पर जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नही दी बाउजूद इसके आप के नेता बूढ़ापारा धरना स्थल से इस विरोध प्रदर्शन को निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया ।
इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों व पुलिस के बीच भारी जोर आजमाइश हुई आप के पदाधिकारियों द्वारा बार बार भाजपा कार्यालय तक जाने की मांग करते रहे लेकिन पुलिस ने भारी बल प्रयोग कर उन्हें सप्रे शाला मैदान के आगे ही रोक दिया।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह तानाशाही की पराकाष्ठा है अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने बेल दे दिया था लेकिन ईडी ने हाइकोर्ट जा कर कहा कि हमे सुना नही गया जबकि 6 घंटे तक इस मामले में ईडी की दलील निचली अदालत ने सुनी इस तरह का यह पहला मामला है जिसमे दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ इस तरह बर्ताव हो रहा है छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार भी हमे इस आंदोलन को करने से रोक रही है देश मे अब आंदोलन करने का अधिकार भी वह हमसे छीनना चाहती है और जिस तरह से केंद्र के इशारो पर ई डी व सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है वह बेहद गलत है भाजपा अगर आम आदमी पार्टी को ख़त्म करने के उद्देश्य से काम रही है तो मोदी सरकार मुगालते में है आज जिस तरह से विपरीत परिस्थितियों के बाउजूद अरविंद केजरीवाल को रिहा कराने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के क्रन्तिकारी साथी सुकमा ,बीजापुर राजनांदगांव, दुर्ग,भिलाई अम्बिकापुर,महासमुन्द, रायपुर ,बिलासपुर,गरियाबंद, राजिम से स्वस्फूर्त इस विरोध प्रदर्शन में जिस तरह से शामिल हुए वह अन्य पार्टियों में आपको देखने नही मिलेगा भजपा मुगालते में है कि वो हमें खत्म कर देगी लेकिन ऐसा होगा नही।
भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे उनके कुत्सित कार्यो को दिल्ली की जनता देख रही है कि किस तरह से दिल्ली के जन लोकप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल जी को झूठे केश में फसाया गया व उन्हें व पार्टी को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे है ।
एक दिन जरूर न्याय होगा व केजरीवाल जी को ये रोक नही पाएंगे इनके पास कोई सबूत नही है,ये कोर्ट को गुमराह कर रहे जिस दिन सच सामने आएगा उस दिन देश की जनता भाजपा के षडयंत्र को अपने आंखों से देखेगी जल्द ही सब कुछ जनता सामने आने वाला है।
आज के विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भूपेन्द्र चन्द्राकर,संतोष चन्द्राकर, सकील खान,नीलम ध्रुव,श्रवण यादव,कादिर चौहान,चमन यादव,इमरान खान, मेघा चन्द्राकर,मधु यादव, सेवाराम साहू आदि सैकड़ों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।