मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोपी की कोई भी वकील नहीं करेंगे पैरवी
दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ ने घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए लिया निर्णय

दुर्ग। जिला अधिवक्ता संघ की बैठक मंगलवार दोपहर 2 बजे अध्यक्ष नीता जैन की अध्यक्षता में आहूत की गई। इसमें राम नवमी के दिन रामनगर उरला में 6 साल की मासूम बिटिया के साथ घृणित कार्य कर हत्या किए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा की गई। संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि मासूम बिटिया के साथ घिनौनी व जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की किसी भी अधिवक्ता के द्वारा पैरवी नहीं की जाए। घटना से संपूर्ण समाज स्तब्ध व शर्मशार है ,ऐसे दरिंदे को कठोर से कठोर सजा होनी होनी चाहिए।इस संबंध में संघ के सचिव रविशंकर सिंह द्वारा सूचना जारी कर सभी अधिवक्ताओं से मासूम बिटिया के कातिल की पैरवी नहीं करने की अपील की गई है। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, उमा भारती, सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव राकेश कुमार यादव, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव रविशंकर मानिकपुरी, ग्रन्थालय सचिव बजरंग श्रीवास्तव,सदस्य नितेश साहू,रविश राजपूत, विक्रम पारख, अजय शर्मा, पंडित अजय मिश्रा, दमयंती चंद्राकर, मीडिया प्रभारी दानिश परवेज मीडिया सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।