छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत, केंद्र सरकार सेंट्रल पूल में खरीदेगी 61.65 लाख मीट्रिक टन चावल

छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत, केंद्र सरकार सेंट्रल पूल में खरीदेगी 61.65 लाख मीट्रिक टन चावल

केंद्र सरकार ने रविवार को छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने सेंट्रल पूल में 61.65 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने के लिए अपनी सहमति दे दी है। केंद्र सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि सेंट्रल पूल में केवल अरवा चावल की ही खरीदी की जाएगी, उसना चावल की खरीदी नहीं की जाएगी। पिछले साल सरकार ने दोनों को खरीदने की अनुमति दी थी।

बता दें कि पिछले वर्ष सेंट्रल पूल में 25 लाख मीट्रिक टन की अनुमति मिली थी। जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से लगातार इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए आग्रह किया जा रहा था। सीएम भूपेश बघेल भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ केंद्र के मंत्रियों को पत्र लिख रहे थे। जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने सेंट्रल पूल में चावल की खरीदी 25 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 61.65 लाख मीट्रिक टन कर दी है।